मझवां विधानसभा से सपा प्रत्याशी डॉ ज्योति बिंद के समर्थन में अखिलेश यादव की जनसभा लाइव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस चुनाव को संविधान बनाने वालों और मिटाने वालों के बीच की लड़ाई करार दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) ही संविधान की रक्षा करेगा। इसके साथ ही, उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए तंज कसा कि यह चुनाव बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को मानने वालों और 'बाबा' (सीएम योगी आदित्यनाथ) को मानने वालों के बीच है।
What's Your Reaction?






