Breaking News !

UncategorizedFirozabad

फिरोजाबाद: ट्रक–बाइक की टक्कर में युवक घायल, 108 एंबुलेंस की तत्परता से सुरक्षित पहुंचा जिला अस्पताल

फिरोजाबाद।थाना मक्खनपुर क्षेत्र अंतर्गत बाईपास स्थित पायनियर पुल के समीप ट्रक और बाइक की आमने–सामने हुई भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद 108 एंबुलेंस सेवा की त्वरित कार्रवाई से घायल को समय रहते जिला अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई जा सकी।प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान 30 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है। दुर्घटना में सुनील के पैर में गंभीर चोटें आईं, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था। मौके पर मौजूद एक जागरूक नागरिक ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत 108 निःशुल्क एंबुलेंस सेवा पर कॉल कर सूचना दी।सूचना मिलते ही यह केस एंबुलेंस संख्या यूपी 32 ईजी 4506 को प्राप्त हुआ। एंबुलेंस के पायलट विजय कुमार ने बिना समय गंवाए वाहन को घटनास्थल तक पहुंचाया। वहीं ईएमटी गौतम ने घायल को सुरक्षित रूप से एंबुलेंस में शिफ्ट कर तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू किया। ईएमटी ने पहले घायल की ड्रेसिंग कर ब्लीडिंग को नियंत्रित किया और फिर जिला अस्पताल के लिए एंबुलेंस रवाना की।रास्ते में ईएमटी द्वारा मरीज का प्रारंभिक आकलन किया गया, वाइटल साइन चेक किए गए तथा स्थिति को देखते हुए डॉक्टर अरविंद कुमार चतुर्वेदी से फोन पर चिकित्सकीय परामर्श लिया गया। डॉक्टर की सलाह के अनुसार इलाज जारी रखा गया, जिससे मरीज को दर्द में काफी राहत मिली।जिला अस्पताल पहुंचने पर घायल को सुरक्षित रूप से भर्ती कराया गया। तब तक मरीज की हालत पहले से बेहतर हो चुकी थी। घायल के परिजनों ने 108 एंबुलेंस कर्मियों की तत्परता, संवेदनशीलता और समर्पण की खुले दिल से सराहना की और संस्था को धन्यवाद दिया।यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि 108 एंबुलेंस सेवा सड़क दुर्घटनाओं के समय आम जनता के लिए जीवन रक्षक साबित हो रही है और समय पर दी गई चिकित्सा सहायता कई जिंदगियों को नया जीवन दे रही है।

What's your reaction?

Related Posts

1 of 7

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *