गर्मी ज्यादा बढ़ी तो ट्रांसफॉर्मर में बड़े बड़े कूलर लगा दिए गए, देखें पूरी खबर .....

यूपी की राजधानी लखनऊ में ज्यादा गर्मी के चलते ट्रांसफार्मर में बिजली विभाग ने कूलर लगा दिया।

गर्मी ज्यादा बढ़ी तो ट्रांसफॉर्मर में बड़े बड़े कूलर लगा दिए गए, देखें पूरी खबर .....

INDC Network : साल 2024 के मई के महीने की गर्मी कुछ ऐसी है मानो ऐसा लगता कि कोई भट्टी जल रही हो और आप उसके पास खड़े हो, पंखा और कूलर से भी लोग भीषण गर्मी का सामना नहीं कर पा रहे हैं। ज्यादा गर्मी के चलते बिजली भी सही ढंग से नहीं आ रही है। बिजली विभाग के लोगों का कहना है कि ज्यादा तेज गर्मी की वजह से तार जल्दी गर्म हो जातें है साथ ही साथ धूप में रखे हुए ट्रांसफॉर्मर भी जल्दी और ज्यादा गर्म होने की वजह से खराब हो रहे हैं। बिजली के ट्रांसफॉर्मर जल्दी खराब न हो इसलिए बिजली विभाग के अधिकारियों ने ट्रांसफॉर्मर के पास बड़े बड़े कूलर लगा दिए ताकि ट्रांसफार्मर ठंडे बने रहे और जल्दी खराब न हों। यूपी की राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग का भी यही हाल है गर्मी का हाल कुछ ऐसा है कि साल दर साल गर्मी बढ़ती जा रही है । मौसम विभाग का दावा है कि हर वर्ष 0.5 या 1 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ रहा है। जिससे कि गर्मी को सहन करना बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है। दोपहर 12 बजे के समय निकलना भी बहुत मुश्किल होता जा रहा है।