फर्रुखाबाद में कठेरिया समाज की लड़की की संदिग्ध मृत्यु : डॉक्टर हेमेंद्र श्रीवास्तव पर हत्या का आरोप
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जनपद में श्रीवास्तव हॉस्पिटल, फतेहगढ़ में कठेरिया समाज की एक लड़की, जो प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करती थी, बाथरूम में फांसी के फंदे पर मृत पाई गई। इस घटना से आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश है। मृतका रुकमणी के भाई देव ने थाना अध्यक्ष फतेहगढ़ को एक प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उनकी बहन डॉक्टर हेमेंद्र श्रीवास्तव के घर पर पिछले 6 वर्षों से बच्चों की देखरेख का काम कर रही थी और डॉक्टर अंजली, पत्नी डॉक्टर हेमेंद्र, ने रुकमणी पर नाजायज संबंधों का शक जताते हुए धमकियां दी थीं। देव ने बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पोस्टमार्टम कराने की मांग की है।

INDC Network : फर्रुखाबाद : यूपी के जनपद फर्रुखाबाद से आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी है कि "आज, 28 जून 2024 को, श्रीवास्तव हॉस्पिटल, फतेहगढ़ में कठेरिया समाज की एक लड़की, जो प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करती थी, बाथरूम में फांसी के फंदे पर टंगी मिली। इस घटना से आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के संगठन में काफी रोष है। वर्तमान में उसका पोस्टमार्टम हो रहा है और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
रुकमणी, जिस लड़की की हत्या हुई है, के भाई देव, जिनके पिता सुभाष कठेरिया हैं और निवासी भोलेपुर थाना फतेहगढ़, जनपद फर्रुखाबाद हैं, ने थाना अध्यक्ष फतेहगढ़ को एक प्रार्थना पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा है कि "निवेदन है कि प्रार्थी की बहन रुकमणी, जो कि डॉक्टर हेमेंद्र श्रीवास्तव के घर पर पिछले 6 वर्षों से उनके बच्चों की देखरेख का काम कर रही थी, ने घर की जरूरत के लिए डॉक्टर हेमेंद्र श्रीवास्तव से ₹20,000 दो माह पूर्व उधार लिए थे। डॉक्टर अंजली, जो कि डॉक्टर हेमेंद्र की पत्नी हैं, को कुछ दिनों से मेरी बहन पर शक था कि उसके नाजायज संबंध डॉक्टर हेमेंद्र से हैं और इसके संबंध में उन्होंने (डॉक्टर अंजली) ने पूर्व में धमकी भी दी थी। आज दिनांक 28 जून 2024 को लगभग सुबह 6:30 बजे मेरी बहन डॉक्टर हेमेंद्र के घर प्रतिदिन की तरह ही काम करने गई थी। इन्हीं लोगों ने मेरी बहन की हत्या कर शव को अपने घर में फंदे पर लटका दिया। मैं अपनी रिपोर्ट लिखाने आया हूं। कृपया मेरी रिपोर्ट लिखकर मेरी बहन का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैसों से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराने की कृपा करें।"
What's Your Reaction?






