आजाद समाज पार्टी के फर्रुखाबाद से जिला अध्यक्ष नितिन कुमार गौतम ने आतिशबाजी खरीदने की अपील क्यों की ? देखिये पूरी खबर .....

आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष नितिन कुमार गौतम ने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से अपील की है कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद शांति और संयम बनाए रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की असंवैधानिक टिप्पणी या विवाद से बचें। संविधान विरोधियों की हार के कारण संभावित तनाव से निपटने के लिए संयमित रहें। चुनाव परिणामों की खुशी मनाने के लिए 4 जून 2024 को जिला कार्यालय पर एकत्रित होने का आह्वान किया है।

आजाद समाज पार्टी के फर्रुखाबाद से जिला अध्यक्ष नितिन कुमार गौतम ने आतिशबाजी खरीदने की अपील क्यों की ? देखिये पूरी खबर .....

INDC Network : आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष नितिन कुमार गौतम ने जिले के सभी कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं से अपील की है कि "आजाद समाज पार्टी (का) व भीम आर्मी संगठन के अंतर्गत सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता व समर्थक गणों से विनम्र अनुरोध है कि कल दिनांक 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव से संबंधित जो भी रिजल्ट आते हैं उन सभी का हमे स्वागत करते हुए किसी जाति, धर्म, समुदाय, संगठन आदि पे कोई असंविधानिक टीका टिप्पणी नही करेंगे न ही किसी से कोई टांट बाजी करेंगे। शांति से रहेंगे। किसी के उकसाने पे उत्तेजित नही होना हैं। धैर्य बनाए रखना हैं। तथा किसी चौराहे वा बाजार में अनावश्यक बहस से बचना हैं। क्योंकि संविधान विरोधियों की बहुत बुरी हार होने वाली है। जिससे वो लोग झल्लाए वा क्रोध में होंगे। जिससे झगड़ा करके झगड़े को दूसरा रूप देने का कार्य कर सकते हैं। इसलिए आप सभी बच के रहे। सुरक्षित रहें।

बाकी जैसा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष का आदेश आएगा हम लोग उस आदेश के अनुसार झंडे में डंडा लगा के तैयार रहेंग जीत की खुशी मानने के लिए। कल हमारी प्रचंड जीत हो रही है। सभी भाई कल शाम को अपनी पहली स्वयं की मेहनत की प्रचंड जीत को दिवाली की तरह मनाएंगे। जीत के उपलक्ष्य में जिला बाराबंकी विधानसभा के समस्त पदाधिकारी गण सदस्य गण कार्यकर्ता गण 4/06/2024 को जिला कार्यालय केवाड़ी मोड़, सफेदाबाद में 3 और 4 बजे के बीच में उपस्थित होंगे सभी पदाधिकारी मिलकर के जीत की खुशी मनाएंगे पटाखे आतिशबाजी आज ही खरीद ले।"