क्या फर्रुखाबाद लोकसभा के अलीगंज विधानसभा के बूथों पर दोबारा मतदान होगा ?
क्या बोले अलीगंज विधानसभा के ये लोग जब 13 मई को मतदान में गड़बड़ी हुई
INDC Network : लोकसभा क्षेत्र फर्रुखाबाद में 13 मई को चौथे चरण के दौरान वोटिंग हुई थी उसी दौरान पूरे लोकसभा क्षेत्र फर्रुखाबाद में वोटिंग ठीक-ठाक ढंग से हुई लेकिन कुछ बूथ ऐसे थे जहां पर प्रशासन की लापरवाही की वजह से वोटिंग सही से नहीं हो पाई तीन ग्राम पंचायत में वोटिंग के दौरान कुछ गांव के वोट नहीं पड़ पाए आज 20 मई 2024 को अलीगंज विधानसभा जो की फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में आती है अलीगंज विधानसभा के नगला भग्गू ग्राम पंचायत बनी में जब लोगों से बातचीत की तो नगला भग्गू के लोगों का आरोप था कि दूसरे गांव कदरागंज गांव में पोलिंग बूथ था उस गांव में नगला भग्गू के शाक्य समाज के लोगों को वोट डालने से मना कर दिया गया या
ग्रामवासियों के अनुसार कहें तो उन्हें डराया और धमकाया गया यहां तक की कुछ लोगों के ऊपर हाथापाई और पथराव भी हुआ जबकि प्रशासन मौजूद था शाक्य समाज के लोगों ने दूसरे गांव कदरागंज के राजपूत समाज के लोगों के ऊपर यह आरोप लगाया है की वोटिंग के दौरान 13 मई को प्रशासन भारतीय जनता पार्टी के साथ था लोगों ने यह भी बताया है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह सब हुआ कुछ लोगों के शरीर में जख्म हुआ तो कुछ लोगों के शरीर में चोट भी आई एक बुजुर्ग के पीठ पर कई खरोंच थी और बताया गया कि इन्हें पीटा गया है ग्राम नगला भग्गू के कुछ लोगों से जब बातचीत की तो उनका यह आरोप भी था कि राजपूत समाज के लोगों ने गांव के एक करीब 40 साल के व्यक्ति के साथ मारपीट के दौरान हाथ टूट गया। लोकसभा क्षेत्र फर्रुखाबाद के अंतर्गत आने वाली अलीगंज विधानसभा के ग्राम पंचायत बनी के ग्राम नगला भग्गू के लोग चाहते हैं कि इस पोलिंग पर दोबारा से मतदान कराया जाए कहने का तात्पर्य कि दोबारा से इस पोलिंग पर वोटिंग की जाए। महिलाओं का कहना यह था कि हम तो वोट डालने, डर की वजह से नहीं गए जब हमारे बुजुर्गों को ही पीटा जा रहा था तो हम वोट डालने के लिए जाते तो हमारे ऊपर भी मारपीट या पथराव हो सकता था वहीं कुछ युवाओं का आरोप है कि प्रशासन भारतीय जनता पार्टी और राजपूत समाज के लोगों के साथ था भारतीय जनता पार्टी के समर्थक इस बात से बिल्कुल मुकर रहे थे ग्राम नगला भग्गू के लोगों ने कहा कि पहले तो हमने सोचा था कि वोट हम भाजपा को देंगे लेकिन यह शायद राजपूत समाज के लोगों की ना समझी थी और वह समझ गए कि शाक्य समाज, शाक्य प्रत्याशी होने की वजह से समाजवादी पार्टी को वोट देने जाएगा। और इसी वजह से 13 मई को पोलिंग पर वोट नहीं डालने दिए गए लेकिन अब गांव वालों ने कहा कि अब तो हमने मन बना लिया है और हम वोट सपा को ही देंगे। वहीं दूसरी ओर राजपूत समाज के लोगों के पास जब हम पहुंचे तो उन्होंने सीधे इस बात से इनकार कर दिया की कोई मारपीट नहीं हुई है। जबकि हमने खुद जाकर लोगों से बातचीत की और उनके शरीर पर चोटें अच्छी खासी थी। राजपूत समाज के कुछ लोग बोले कि प्रशासन तो सबके साथ था कई पुलिस वाले अपनी गाड़ियों के साथ गांव में से लोगों को बुला रहे थे वोट डालने के लिए लेकिन शाक्य समाज के लोग खुद वोट डालने नहीं आए तो यह प्रशासन की नहीं बल्कि शाक्य समाज के लोगों की गलती है राजपूत समाज के लोगों ने सीधे-सीधे शाक्य समाज को दोषी ठहरा दिया। और कहा कि हमने तो अपने जीवन में पहली बार इतनी पुलिस चुनाव के दौरान देखी है।
लेकिन हमारी पड़ताल के अनुसार जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के समर्थक राजपूत समाज के लोग इस बात का दावा कर रहे हैं की 13 मई को फर्रुखाबाद लोकसभा के अलीगंज विधानसभा के गांव ग्राम पंचायत बनी में कुछ नहीं हुआ था। लेकिन जब हमने लोगों से बातचीत की और उनके शरीर पर घाव देखें और चोटें देखी तो ऐसे यह साफ हो गया की मारपीट जरूर हुई है और पथराव भी जरूर हुआ है।
ग्राम भग्गू नगला के लोगों का कहना है की दोबारा से वोट पढ़ने चाहिए और साथ ही साथ पोलिंग बूथ को भी चेंज करना चाहिए क्योंकि पोलिंग बूथ राजपूत समाज के लोगों के गांव में है हमारे गांव में एक प्राथमिक विद्यालय है जिसे पोलिंग बूथ बनाया जा सकता है लेकिन वहीं दूसरी ओर राजपूत समाज के लोग कह रहे हैं की रिपोल नहीं होना चाहिए वोट सही पड़े हैं। और कोई भी गड़बड़ी नहीं हुई है।
लेकिन हमारी जांच के अनुसार गड़बड़ी भी हुई है। मारपीट भी हुई है। और प्रशासन की लापरवाही भी रही है। इन सभी कारणों की वजह से पूरे लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को यह खबर सनसनी बनी रही। अब देखना यह होगा कि चुनाव आयोग और प्रशासन किस तरह से अपनी जिम्मेदारी निभाता है। और पोलिंग पर वोट पड़ेंगे या नहीं पड़ेंगे यह तो आने वाला समय ही बता सकता है। और 4 जून को फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से किसकी जीत होगी नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।