अखिलेश यादव और राहुल गाँधी की तूफानी रैली, नहीं संभली भीड़ मंच पर चढ़ने लगे समर्थक
इंडिया गठबंधन की रैली में नहीं संभली भीड़ मंच पर पहुंचे समर्थक
प्रयागराज - INDC Network : समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन की लोकसभा चुनाव के दौरान जमकर हर लोकसभा में जनसभाएं चल रही हैं इसी दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव के दौरान प्रयागराज में जनसभा करने पहुंचे प्रयागराज में जैसे ही इंडिया गठबंधन के दो बड़े नेताओं की एंट्री मंच पर हुई वैसे ही जनता सिक्योरिटी के काबू से बाहर हो गई अखिलेश यादव और राहुल गांधी जब अपना जन संबोधन कर रहे थे उस समय इंडिया एयरलाइंस के समर्थक मंच पर चढ़ने की कोशिश करने लगे इस दौरान कोई समर्थन मंच पर चढ़ तो नहीं पाया लेकिन हड़बड़ी में अखिलेश यादव की भाषण के दौरान जीभ जरुर फिसल गई अखिलेश यादव कहना चाह रहे थे कि पहले कभी समुद्र मंथन हुआ था अब संविधान मंथन होने जा रहा है लेकिन अखिलेश यादव बोले पहले संविधान मंथन हुआ था और आज फिर संविधान मंथन होने जा रहा है ज्यादा भीड़ होने की वजह से नेता सही से बोल भी नहीं पाए संबोधन के दौरान कांग्रेसी नेता राहुल गांधी बोले कि आपके अकाउंट में भी ठका ठक ठका ठक ठका ठक होने वाला है राहुल गांधी ने अपने जन संबोधन के दौरान युवाओं से कहा कि आपके अकाउंट में भी रुपया आने वाला है और हर घर से एक महिला चुनी जाएगी जिसके अकाउंट में साल का एक लाख रुपया डाला जाएगा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के दोनों नेता एक ही मंच पर जमकर दहाड़े अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने भाजपा को निशाना बनाया और कहा अबकी बार पी.डी.ए. की सरकार आने वाली है और भाजपा सरकार जाने वाली है। क्या लग रहा है आपको इंडिया गठबंधन या एनडीए गठबंधन किसकी सरकार बनेगी ?