“पत्नी के तानों और तनाव ने ली जान”: लखनऊ में दरोगा के बेटे की सुसाइड से सनसनी
लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में रिटायर्ड दरोगा के बेटे मंगल सिंह ने मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। पत्नी और ससुराल पक्ष से परेशान युवक ने घर में जहर खाकर जान दी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीछे छूट गए दो साल के जुड़वां बेटे, जिनकी कस्टडी मां-बाप को दिलाने की अंतिम इच्छा उसने सुसाइड नोट में जाहिर की। पुलिस ने पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

INDC Network : लखनऊ, उत्तर प्रदेश : लखनऊ के दुबग्गा स्थित बसंतकुंज में रहने वाले 32 वर्षीय मंगल सिंह ने पत्नी और ससुराल पक्ष के दबाव और उपेक्षा से तंग आकर आत्महत्या कर ली। वह यूपी पुलिस से रिटायर दरोगा वीरेंद्र नाथ सिंह का बेटा था और अलीगंज में ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाता था। गुरुवार को जब परिवार के लोग घर से बाहर गए हुए थे, तभी मंगल ने जहर खा लिया। शाम को माता-पिता के लौटने पर वह बेसुध पड़ा मिला, जिसे तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
शादी के बाद शुरू हुआ तनाव, पत्नी 25 दिन से मायके में थी
मंगल की शादी तीन साल पहले रस्तोगी नगर निवासी अनुराधा सिंह (चंचल) से हुई थी। दोनों के दो साल के जुड़वां बेटे – गोविंद और गोपाल हैं। पत्नी चंचल पिछले 25 दिनों से बच्चों को लेकर मायके में रह रही थी। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। सुलह की कोशिशें भी नाकाम हो रही थीं।
सुसाइड नोट में लिखा – गहने बनवाता था, फिर भी मां-बाप से अलग करने का दबाव था
मृतक ने जो सुसाइड नोट छोड़ा, उसमें साफ लिखा कि वह पत्नी से प्यार करता था और उसकी कोई कमी नहीं थी, लेकिन सास-ससुर और साले उसे लगातार मानसिक तनाव देते थे। हर महीने पत्नी के लिए SIP और हर तीन महीने में गहने बनवाता था, फिर भी पत्नी उसे मां-बाप से अलग रहने को कहती थी। साले अविनाश और आलोक पर आरोप लगाया कि वे पत्नी को उसके खिलाफ भड़काते थे।
बच्चों की कस्टडी मां-बाप को देने की इच्छा
मंगल ने अपने सुसाइड नोट में आखिरी इच्छा जताई कि उसके दोनों बच्चों की कस्टडी उसके माता-पिता को दी जाए क्योंकि वही उनका पालन-पोषण बेहतर कर सकते हैं।
थाने में सुलह बनी मौत की वजह?
मंगल के भाई भूपेंद्र ने बताया कि 10 दिन पहले बहू और उसके घरवालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को भी मंगल थाने गया, जहां इंस्पेक्टर ने पत्नी को बुलवाकर समझौता करा दिया। इसी से वह मानसिक रूप से टूट गया।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया कि मंगल के पिता की तहरीर के आधार पर पत्नी चंचल, सास सुधा सिंह, ससुर हरिकेश सिंह और दोनों सालों आलोक व अविनाश के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
What's Your Reaction?






